औरैया 12 फरवरी 24-एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित श्मशान घाटों पर समिति के सदस्यों द्वारा विगत 9 वर्षों से अनवरत सफाई अभियान चला रहा हैं जिसके अंतर्गत आज दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे अंत्येष्टि स्थलों पर 157 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से कचरा अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया।
सफाई अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश चंद्र शिवहरे ने की, बैठक में गड्ढों में तब्दील अंत्येष्टि स्थलों के समतलीकरण पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि हर वर्ष बाढ़ आने के कारण अंत्येष्टि स्थल काफी समय तक पानी से सराबोर हो जाते हैं जिससे श्मशान स्थल तमाम गड्ढों में तब्दील होकर बदहाल हो जाते हैं, जिससे लोगों को अपने परिजनों की अंत्येष्टि में काफी असुविधा होती है, जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जेसीबी मशीन द्वारा यमुना तट पर समतलीकरण का कार्य समिति द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है जिससे लोगों को अपने परिजनों की अंत्येष्टि में सहूलियत मिलती है, समिति के संस्थापक में बताया कि यमुना तट के समतलीकरण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। सफाई अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, मोहित अग्रवाल, आदित्य पोरवाल, संजय अग्रवाल, आनन्द गुप्ता, राजीव पोरवाल, हिमांशु दुबे, अर्पित गुप्ता, सतीश चंद्र पोरवाल, रामप्रसाद व अजय बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।