औरैया 12 अप्रैल 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को डॉ. भीमराव, अम्बेडकर जयन्ती के दिन जनपद औरैया की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग के थोक व फुटकर अनुज्ञापनों से बिक्री की बन्दी घोषित की गयी है।
इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।