आवश्यकता है स्थाई लोक अदालत औरैया के लिए कर्मचारियों की-करें आवेदन 

11
औरैया 22 फरवरी 24-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया ने अवगत कराया है कि जनपद औरैया में गठित स्थाई लोक अदालत, औरैया  के लिए पेशकार, आशुलिपिक तथा चपरासी के पद पर नियुक्त हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी को जिला न्यायालय, अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय का सेवानिवृत्ति होना आवश्यक है।
अर्हता, आवेदन प्रारूप एवं अधिक जानकारी हेतु जनपद न्यायालय औरैया की वेबसाइट पर (dcaur@allahabadhighcourt.in )अथवा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी  निर्धारित प्रारूप पर आवेदन दिनांक 11 मार्च 2024 समय सायं 5:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया में अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें