ई खसरा पड़ताल का शुभारंभ-आमुखीकरण प्रशिक्षण

6

औरैया 04 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में रवि 2023-24 ई खसरा पड़ताल का शुभारंभ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद की सभी तहसीलों के कृषि, राजस्व एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जो कि एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वेरीफायर के रूप में कार्य करेंगे। जिन्हें कृषि भवन लखनऊ से आयोजित सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही खरीफ 2023-24 में प्रदेश के 21 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शत प्रतिशत सर्वे कर पूर्ण कराने में जनपद औरैया के उत्कर्ष 27 सर्वेयर को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वेरीफायर को सबसे पहले शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें