औरैया 22 अक्टूबर 24-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अधिकारी दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यमकर्ता विकास योजनान्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, द्वारा किया जाना है। जिसमें 45 लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
अतः जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑफ लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25-10-2024 है। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, नियर लखन वाटिका गेस्ट हाउस, दिबियापुर रोड, औरैया से सम्पर्क कर सकते है।