ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के 3 लाख रुपये साइबर शाखा ने कराए वापस

3

औरैया 22 अक्टूबर 24-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना औरैया द्वारा साइबर अपराधों  को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत लगातार सार्थक प्रयास करते हुए साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों के कुल 3,01,387/- रूपये अथक परिश्रम कर उनके बैंक खातों में वापस कराये गये । सभी आवेदकों के द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया व साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। विवरण इस प्रकार हैः-
1. श्यामवीर सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी कोतवाली औरैया 98,000.00 रूपये
2. पंकज पाण्डेय पुत्र रामचन्द्रनिवासी कोतवाली औरैया 50,387.00 रूपये
3. आरक्षी सुखवीर वर्तमान नियुक्ति थाना फफूंद 5,000.00 रूपये
4. विनय कुमार पुत्र छोटेलालनिवासी कुदरकोट 50,000.00 रूपये
5. सतेन्द्र सिंह चौहान पुत्र अवधेश सिंहनिवासी थाना ऐरवाकटरा 35,000.00 रूपये
6. शिवराम पुत्र उमरावनिवासी थाना फफूंद 33,000.00 रूपये
7. कृष्णकांतनिवासी कोतवाली औरैया 30,000.00 रूपये

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें