औरैया महोत्सव की भव्यता हेतु बैठक 

86

औरैया 03 मार्च 24-अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह ने आगामी तीन दिवसीय (04 मार्च से 06 मार्च तक) औरैया महोत्सव को भव्य और आकर्षक ढंग से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर सभी संबंधितों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बैठक का आयोजन कर सभी को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि अपनी-अपनी  जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण क्षमता से करते हुए आयोजन संपन्न काराये। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी ड्यूटी को भली भांति समझ ले और टीम के साथ उसको निभाते हुए कार्य करें। उन्होंने  कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रायः भीड़ नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अधिक रहती है इसलिए पहले से ही तैयारी कर ले जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग मैदान से बाहर सुनिश्चित की जाए तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका औरैया को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से व्यवस्था करें। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को कहा कि किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन मेला स्थल के पास ही रखे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता लो० नि० वि० अभिषेक यादव, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें