ककोर मुख्यालय में जिलाधिकारी ने तो पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया झंडारोहण
औरैया 26 जनवरी 24-देश के सर्वोच्च महापर्व 75 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने समस्त जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसी क्रम में आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई एवं कर्मचारियों में उपहार व मिष्ठान वितरण किया गया। लेकिन मुख्य समारोह ककोर मुख्यालय पर आयोजित किया गया, 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आज दिनांक 26.01.2024 को परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ. संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री(मत्स्य विभाग), उ.प्र. सरकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया बाद परेड की सलामी ली गयी व खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा किया गया। तथा 4 पुलिस की टोली, बाइक दस्ता, डायल 112 का दस्ता, फोरेन्सिक दस्ता, रेडियो दस्ता, वज्र दस्ता, अग्निशमन व अन्य दस्ता, परेड तेज चाल से होते हुए मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम, अपर जिलाधिकारी औरैया श्री महेन्द्रपाल सिंह मुख्य अतिथि व डॉ. संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री(मत्स्य विभाग), उ.प्र. सरकार को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी गणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी फफूंद को शासन द्वारा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुरस्कार प्रथम स्थान- 50000/- रूपये से पुरस्कृत होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गये। इस दौरान जनपद के समस्त थानों के कुल 546 चौकीदारो को प्रहरी किट प्रदान की गयी तथा प्रत्येक थाने में दो-दो साइकिल प्रदान की गई है साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। इस दौरान जनपद औरैया के CDO, भाजपा जिला अध्यक्ष व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम के निर्देशन पर पुलिस कार्यालय ककोर व जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया तथा समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को कर्तव्य परायणता, देश की अखंडता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी एवं मिष्ठान वितरित किया गया।