कर-करेक्तर कार्यो की समीक्षा बैठक-आरसी वसूली के दौरान न हो किसी को अनावश्यक परेशानी-जिलाधिकारी

5

औरैया 9 नवंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। इसके लिए किसी भी स्तर पर बरती गयी शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, आबकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के लिए शतत प्रर्वतन कार्य किया जाये जिससे वसूली सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आरसी वसूली के दौरान यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए कि आरसी संबंधित बकायेदार से ही वसूली जाये किसी भी दशा में कोई नाम आदि की गलतफहमी से किसी को अनावश्यक परेशानी न होने पाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश चन्द्र,  समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी व विभिन्न पटलों के बाबू आदि उपस्थित रहे।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें