खेत में मिले अज्ञात धड़ की घटना का सफल अनावरण-6 गिरफ्तार-आलाकत्ल बरामद 

61

औरैया 9 नवंबर 23-एक युवक की हत्या के मामले में औरैया पुलिस ने हवासपुर में सेंगुर नदी से मृतक की बाइक को बरामद कर लिया है, उक्त युवक डेरापुर थाना क्षेत्र के कलेनापुर का रहने वाला था, जिसकी सर कटी लाश थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.10.2023 को शताब्दी होटल के पीछे खेत में मिली थी, इस घटना का सफल अनावरण कर औरैया पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल (खुर्पी), मृतक की मोटरसाइकिल व सिर को निशानदेही पर किया बरामद गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम के पर्यवेक्षण में एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही। दिनांक 24.10.2023 को ग्राम चौकीदार सोवरन पुत्र दुजू निवासी ग्राम जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पुलिस को सूचना दी कि शताब्दी होटल के पीछे एक व्यक्ति का धड़ नग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा हुआ है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह,फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही करायी गयी।
वादी सोवरन पुत्र दुजू निवासी ग्राम जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 936/23 धारा 302/201 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा 03 टीमें एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना कोतवाली औरैया का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
प्रभारी कोतवाली औरैया श्री पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एस.ओ.जी./सर्विलांस व थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 09.11.2023 को अभियुक्त 1.भानु प्रताप रैदास पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम जैतापुर थाना कोतवाली औरैया 2.रामांश उर्फ कल्लू पुत्र महेश निवासी रसधान थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात 3.महेश पुत्र रामशंकर निवासी रसधान थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात 4.विमल कुमार रैदास पुत्र रामशंकर निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात 5.संतोष पुत्र स्व. रामगोपाल निवासी जरौली कलेनापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात 6. कुलपति उर्फ कुलदीप पुत्र संतोष निवासी जरौली कलेनापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात को समय करीब 15:15 बजे मिर्जापुर रोड निचली गंग नहर बड़ारी थाना क्षेत्र कोतवाली औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा अभिक्तगण की निशानदेही पर मृतक प्रमोद कुमार पुत्र भगवानदीन निवासी कलैनापुर डेरापुर जनपद कानपुर देहात के सिर व आलाकत्ल एक अदद खुरपी को मिर्जापुर नहर थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र तथा मोटरसाइकिल न. UP 77 AF 6863 सेंगर नदी पुल के नीचे पानी से ग्राम हवास पुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तो द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक प्रमोद हमारा पड़ोसी था जो विमल कुमार रैदास पुत्र रामशंकर के मामा की लड़की को करीब 02 माह पूर्व भगा ले गया था जिस कारण हम लोगों का विवाद था। दिनांक 23.10.2023 को देर शाम मृतक प्रमोद गांव से बाहर अपनी मोटर साइकिल गया था तथा हम लोगों द्वारा प्रमोद को पूर्व नियोजित तरीके से उसी की मोटरसाइकिल से अपने साथियों की मदद से अपनी मोटरसाइकिल व मृतक की मोटरसाइकिल से ले जाकर शताब्दी होटल के बगल से आने जाने वाले रास्ते पर ले जाकर खेत में खुरपी से गर्दन पर वार करके काटकर हत्या कर दी तथा उसकी गर्दन व खुरपी को एक थैले में पॉलीथिन में रखकर थैले में रखकर नहर में फेंक दिया और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को भी नदी में डाल दिया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें