औरैया 25 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार दिनांक 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) के दिन जनपद औरैया की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग के थोक व फुटकर अनुज्ञापनों के बिक्री की बन्दी घोषित की गयी है। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।