औरैया 15 अक्टूबर 24-जनपद की कोतवाली अजीतमल पुलिस टीम द्वारा एक गुमशुदा नाबालिग बच्चे को 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवारी जनों को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.2024 को बालक के पिता की तहरीरी सूचना में जिसमें उल्लिखित वादी के नाबालिग पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी, प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 443/2024 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बच्चे की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पर 3-टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा सुरागरसी करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पार्क, शॉपिंग मॉल, बाजार, मेला आदि अन्य स्थानों पर तलाशा गया, तथा 30 से अधिक स्थानों की सीसीटीवी फुटेज देखी गयी, जिसके पश्चात पुलिस व बच्चे के परिवारजनों के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक 15.10.2024 को गुमशुदा 1.मोहित कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार हाल निवास बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज विजय नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 14 वर्ष को प्रतापपुर ओवर ब्रिज के पास प्रेशर धुलाई की दुकान से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उनके परिवारी जनों को सुपुर्द किया गया।