गौ तस्करी में वांछित अभियुक्त मय तमंचे के गिरफ्तार

8

औरैया 9 नवंबर 23-जनपद की थाना एरवाकटरा पुलिस ने गौ तस्करी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को मय नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसारदिनांक 06.11.23 को थाना एरवाकटरा पर उ.नि. ऋषी कुमार कटियार द्वारा मु.अ.सं. 230/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि. व 11(1)D पशु क्रूरता अधि. पंजीकृत कराया गया था। जिसमे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्रीमती चारू निगम के दिशा निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया कुशल नेतृत्व व श्रीमान क्षेत्राधिकारी विधूना अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे व श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व मे मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। जिस क्रम में मुखविर की खास सूचना पर आज दिनांक 09/11/23 को निरीक्षक श्री अख्तर हुसैन मय हमराही द्वारा बाऊखेडा मोड के पास से अभियुक्त सलमान पुत्र खलील कुरेशी निवासी ग्राम बंगरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर को समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार किया गय़ा। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315  बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना एरवाकटरा पर मु.अ.सं. 233/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित मा. न्यायालय भेजा गया है ।
पूछताछ मे अभियुक्त सलमान द्वारा बताया गया कि मै व मेरा भाई दिलसाद पुत्र खलील कुरेशी निवासी ग्राम बंगरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फर नगर व दो अन्य लोग गो तस्करी का धन्धा करते है हम लोग अपने कन्टेनर को दिन मे जंगलो मे खडा कर देते है तथा रात मे उस मे गोवंश को भरकर लखनऊ ले जाते है वहाँ पर उनका बध कराकर मांस को बेचकर धन अर्जित करते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें