ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

7

औरैया 13 दिसम्बर 23-युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी राजीव उपाध्याय व गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन दुबे के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। जिसमें विकास खंड भाग्यनगर के अंतर्गत तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय में किया गया जिसमें बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की एथेलेटिक्स बालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनगर मो नफीस अहमद के द्वारा किया गया। बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर में प्रथम माहिर यादव, द्वितीय शोभित यादव, तृतीय मोहित यादव एवं 800 मीटर बालिका वर्ग  में प्रथम आस्था सिंह, द्वितीय अंशिका, तृतीय शालू कुमारी, 100 मीटर में प्रथम ऋषभ चौधरी, द्वितीय सतेंद्र मोहन, तृतीय आशीष सिंह, 100 मीटर में बालिका वर्ग प्रथम नेंशी, द्वितीय प्रगति गौतम, तृतीय कार्तिका, बालीबाल बालक वर्ग विजेता रामपुर उपविजेता आरजेडी स्कूल, बालिका वर्ग विजेता गुरुकुल पब्लिक स्कूल ककोर उपविजेता आर जे डी स्कूल, कब्बड़ी  बालक वर्ग प्रथम दिबियापुर उपविजेता गुरुकुल पब्लिक कालेज ककोर बालिका वर्ग विजेता आर जे डी स्कूल उपविजेता। इस अवसर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधूना आशुतोष मिश्रा, रोहित कुमार, नीरज तिवारी, युवराज सिंह विनयकुमार प्रेम कुमार  देवकीनंदन निर्णायक पंकज, शिवप्रताप रामप्रवेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें