घने कोहरे में पेड़ से टकराई कार, एक की मौत-दो घायल, चढ़ाने गए थे दोस्त की बहन का तिलक 

22
औरैया 29 जनवरी 24-फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवक पड़ोसी गांव के अपने दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाने गए थे। जहां से देर रात वापस आते समय कोहरे की चपेट में आने से उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य को इलाज के लिए गंभीर हालत में डॉक्टरों ने सैफई रेफर किया।
रविवार की शाम फफूंद थाना क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक संतोष कुमार का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र कुमार पड़ोसी गांव दशहरा निवासी श्रीपाल पाल की पुत्री नेहा का तिलक चढ़ाने कार से इटावा के भरथना थाना के गांव कुनेठा गया था। कार में उसी गांव के दो अन्य युवक सनी और कायम भी उसके साथ गए थे। तिलक चढ़ाने के बाद ही रात दो बजे तीनो लोग गांव वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान महेवा रोड पर निवाड़ी के नजदीक पहुंचते ही कोहरे के कारण उनकी कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।  घटना में भूपेंद्र कुमार की मौत हो गई। जबकि सनी और कायम सिंह को सैफई रेफर किया गया।
साभार-गौरव चतुर्वेदी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें