चोरी का खुलासा-6 अभियुक्त गिरफ्तार-1 ट्रैक्टर, घटना में प्रयोग की गई i 20 कार भी बरामद

69
औरैया 08 जनवरी 24-थाना ऐरवाकटरा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 ट्रैक्टर, 3 तमंचा, 3 अवैध कारतूस 315 बोर तथा घटना में  प्रयोग की गई 20 कार भी बरामद करने में सफलता पाई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.12.2023 को पीड़ित योगेश यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी हरिचन्दापुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ने तहरीर दी कि मेरा आयशर ट्रैक्टर नं. UP79U8568 मेरे घर से रात्रि में चोरी हो गया है जिसके सम्बन्ध में थाना ऐरवाकटरा में मु.अ.सं. 292/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्तगण 1.सुनील पुत्र कौशल किशोर निवासी ग्राम जरियापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज 2.राजीव कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम सूरजपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया 3.विन्देश उर्फ नरेन्द्र पुत्र नेम सिंह लोधी निवासी ग्राम तेहरा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा 4.रिंकू पुत्र राम प्रकाश राजपूत निवासी ग्राम पहारपुरा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 5.विशाल पुत्र स्व. सियाराम कमल निवासी ऐरवाकटरा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया 6.मयंक पाल उर्फ मृदुल पाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम किशन पुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को दिनांक 08.01.2024 को समय करीब 02:25 बजे मन्नाकोला पुल ऐरवाकटरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 1 ट्रैक्टर UP 79 U 8568 व घटना में प्रयुक्त कार नं. UP 32 GW 4907 तथा अभियुक्तगण 1.सुनील पुत्र कौशल किशोर 2.राजीव कुमार पुत्र ध्यान सिंह 3.विन्देश उर्फ नरेन्द्र पुत्र नेम सिंह के कब्जे से 3 नाजायज तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। नाजायज असलहे के सम्बन्ध में थाना ऐरवाकटरा पर मु.अ.सं. 06/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुनील, मु.अ.सं. 07/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजीव कुमार, मु.अ.सं. 08/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विन्देश उर्फ नरेन्द्र पंजीकृत किया गया। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 292/23 में धारा 411/420 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सुनील उपरोक्त ने वताया कि मै और राजीव मिलकर चोरी करते है। राजीव की रिश्तेदारी ग्राम हरचन्दापुर में है उसने वताया कि उसके रिश्तेदार का ट्रैक्टर घर के वाहर खडा रहता है इस पर मैं और राजीव 29.12.23 को दिन मे रैकी कर के यकीन कर लिया और आने जाने का रास्ता देख लिया फिर हमने रिंकू से वात की जिस पर कार थी यह तैयार हो गया विन्देश उर्फ नरेन्द्र मेरा दोस्त है उसे वुला लिया और मयंक व विशाल राजीव के दोस्त है। हम सभी 06 लोगों ने राजीव के घर वैठकर योजना बनायी और हम लोग इसी गाडी आई-20 से दिनांक 29/30.12.23 को रात्रि 12 वजे के करीब रिंकू को गाडी मे छोड कर हम पांचो व्यक्ति टैक्टर के पास आये पीछे से रिंकू भी आ गया। टैक्टर मे ट्राली लगी थी जिसे खोल कर अलग किया और धक्का मार कर गांव से बाहर की तऱफ ले आये और अपनी गाडी से बांध कर ट्रैक्टर धक्का मारते हुए गांव से दूर ले आये और स्टार्ट करके राजीव के बताये जंगल मे ले गये। तथा ट्रैक्टर की पहचान छिपाने के लिए नया पैन्ट किया तथा चैचिस व इन्जन नम्वर भी मिटा दिये। और आज ही हम ट्रेक्टर को बेचने के ले जा रहे थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें