चोर ले उड़ा गिट्टी से भरा 22 चक्के वाला ट्रक-पुलिस ने दबोचा 

14

औरैया 02 फरवरी 24-दाद देनी होगी उस चोर की जिसने कोई छोटी मोटी चोरी नहीं की बल्कि उसने हाँथ साफ़ किया तो एक 22 पहियों वाले ट्रक पर, और वो भी टनों गिट्टी से भरा हुआ, जी हाँ यह कारनामा है थाना अजीतमल क्षेत्र का जहाँ से आज पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को चोरी किये गये ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया।
क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.02.2024 को थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 51/2024 धारा 379 भादवि बावत ट्रक चोरी हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ था प्र.नि. राजकुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रक की बरामदगी व अभियुक्त की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए 12 घंटे के अन्दर ट्रक व ट्रक चोर पोकर राम पुत्र ऊदाराम नेहरा निवासी ग्राम विस्सारणियाँ थाना धनऊ जिला बाडमेर राजस्थान उम्र करीब 28 वर्ष को वन्दना चौराहा बागपत से गिरफ्तार किया गया, ट्रक बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें