औरैया 14 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सदर उपजिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह ने नौरी ग्राम में गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को कंबलों का वितरण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में यह नजर बनाए रखें कि कोई भी असहाय एवं कमजोर सर्दी से परेशान न होने पाएं। इसके लिए सर्दी से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जरूरत मंदों को कम्बल उपलब्ध करायें तथा अलाव जलवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये।