औरैया 08 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला बाल कल्याण समिति कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जिससे आने वाले बच्चों आदि को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि पंजिकाओं/पत्रावलियों का रखरखाव सुव्यवस्थित किया जाये जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनको प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने फर्नीचर, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति डॉ अवधेश कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।