jऔरैया 25 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने प्राथमिक विद्यालय जमौली का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की शिक्षा, गुणवत्ता, ड्रेस, मिड डे मील आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और छात्र-छात्राओं से पहाड़ा सुना तथा ब्लैक बोर्ड पर लिखी हुई सुलेख को पढवाया जिसको छात्र-छात्राओं ने अच्छे से पढ़कर सुनाया जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हर्ष व्यक्त किया और बच्चों को चॉकलेट आदि भी वितरित किए।
उक्त द्वय अधिकारियों ने इस अवसर पर अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को नियमानुसार समय से मिड डे मील खिलवाएं साथ ही अभिभावकों से संपर्क कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजने के लिए कहें और प्रयास करें कि छात्र/छात्राएं निर्धारित ड्रेस में ही नियमित स्कूल आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए जिससे वह आगे बढ़कर अपनी क्षमता प्रदर्शित कर सकें। इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित बच्चे मौजूद रहे।