औरैया 16 नवंबर 24-जिलाधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचोली का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदों को हर संभव प्रयास कर बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराये जिससे आने वाले रोगियों को सही व त्वरित लाभ मिले और वह स्वस्थ होकर वापस जाकर अपना स्वस्थ जीवन जी सके।
उक्त द्वय अधिकारियों ने चिकित्सालय पहुंचकर एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्थाएं देखी और निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कराये जिससे किसी को कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि फायर सिस्टम को समय रहते संचालित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करके अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर संचालन सुचारू कराये। उन्होंने चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।