औरैया 25 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मानस इंटर कॉलेज कंचौसी बाजार औरैया में मतदान हेतु बनने वाले बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहां की साफ सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं यथा विद्युत, पानी, फर्नीचर आदि का निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थल पर आने वाले मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूर्व में हुए मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था आदि के संबंध में भी पूछा और संबंधितों को निर्देशित किया कि मतदान के समय की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करा लिया जाए जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था/आपाधापी की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गई लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी इसलिए अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए कार्य को करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अध्यापक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।