जिला आयुष सोसायटी की बैठक-जल्द होगी आयुष वेलनेस सेंटर हर्बल गार्डन की स्थापना

16

औरैया 04 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला आयुष सोसायटी की बैठक में आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित आयुष वेलनेस सेंटर हर्बल गार्डन की स्थापना आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि विभाग से संबंधित योगा सहित अन्य कार्यों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए और आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर संचालन हेतु भवन आदि की स्थापना के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शीघ्रता से कराये जिससे निर्माण आदि का कार्य प्रारंभ कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि योगा आदि से आमजन को जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराए जिससे लोगों को इसका लाभ मिले और वह स्वस्थ रह सके।
हेल्थ वेलनेस सेंटर पर हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए वन विभाग से समन्वय बनाकर औषधि पौधों का रोपण किया जाए साथ ही इनकी देखरेख के लिए व्यवस्था सुनिश्चित हो जिससे वह पौधा अपने मूल आकार में आ सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष विभाग द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराये तथा धनराशि की व्यय आदि की कार्यवाही पारदर्शिता पूर्वक
नियमानुसार की जाए जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत की संभावना न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आलोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें