जिला उद्योग बंधु की बैठक-जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं 

14
औरैया 29 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं एमओयू की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्लास्टिक सिटी भूखंड संख्या ई-70 के आवंटी अंतरिक्ष राजपूत ने अवगत कराया कि उक्त प्लास्टिक सिटी में आवंटित भूखंड के सापेक्ष अतिरिक्त धनराशि जमा कर ली गई थी जिसको वापस करने के लिए यूपीडा कानपुर के उच्च अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार प्रार्थना पत्र दिया चुका हूं आज तक जमा की गई अधिक धनराशि वापस नहीं की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने यूपीडा कानपुर से आए सिद्धार्थ गुप्ता को बताया कि श्री राजपूत के द्वारा जमा की अतिरिक्त धनराशि को शासन में जमा कर दी गई है शासन द्वारा वापस किए जाने पर इनको वापस कर दी जाएगी इसके अतिरिक्त गुरुदेव इनोवेटिव कॉलेज आफ फार्मेसी की स्थापना की जा रही है जिसकी गाटा संख्या 77/3 व 75/2 की पैमाइश उपाधिकारी द्वारा कराकर कब्जा दाखिल दिलाया जाए  जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी से पैमाइस कराने का आश्वासन दिया। समीक्षा के दौरान निवेश पोर्टल पर लंबित समय सीमा के अंतर्गत प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने हेतु समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।  विभाग में संचालित योजना एक जनपद एक उत्पाद, मार्जन मिनी योजना के अंतर्गत 39 आवेदन पत्र संबंधित बैंकों को प्रेषित किये गए जिसमें मात्र 14 आवेदन पत्र ही स्वीकृत हुए हैं और 6 आवेदन पत्रों का बैंक द्वारा वितरण किए गए हैं 14 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में स्वीकृत हेतु लंबित हैं।  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 52 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषण किये जा चुके हैं जिसमें से 25 ऋण पत्रावलियां स्वीकृत कर 20 आवेदन पत्र वितरण किए गए हैं तथा 14 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों में स्वीकृत हेतु लंबित हैं जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक एवं उपयुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जिन बैंकों में ऋण पत्रावलियां लंबित है उन बैंकों का भ्रमण कर स्वीकृत/वितरण की कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब रैंक में सुधार किया जा सके और प्राप्त मार्जिन मनी भी खर्च हो सके। समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया की माह फरवरी 2024 में जीबीसी प्रस्तावित है। उन्होंने सभी संबंधित कार्यालध्यक्षों निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से हस्तांतरित हुए एमओयू को धरातल पर लाएं जिससे जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हो जिससे वहां के ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजगार मिल सके। इसके साथ इन्वेस्ट यूपी से आये उघमी मित्र अनुराग अग्रहरि द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद को 1250 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके सापेक्ष 106 एमओयू निवेश धनराशि 1249.80 करोड़ जिसका 99% और 98 एमओयू निवेश धनराशि 852.65 करोड़ जिसका 68% पूर्ण का लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद को आवंटित लक्ष्य का जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंकिंग सही कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्रपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें