जिला वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक-जिलाधिकारी ने दिए निर्देश 

17

औरैया 09 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में स्थान चिन्हांकन सहित पौध उपलब्धता के संबंध में माइक्रो प्लान तैयार कर समय से वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराये और गड्ढा खुदाई आदि का भी विवरण अंकित करें जिससे लक्ष्य निश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में किए गए वृक्षारोपण के तहत जो पौधे किसी कारणवश नष्ट हो गये है ऐसे स्थानों पर पुनः वृक्षारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यावरण के संबंध में विकास खंडवार विद्यालयों में पोस्टर ,लेखन आदि की प्रतियोगिताएं कराई जाए और प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजन भी किया जाए जिससे पर्यावरण के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देश दिए कि क्षेत्रवार गेस्ट हाउस, होटल से निकलने वाले कूड़ा निस्पोज खाद्य पदार्थ के निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्रवाई कराये जिससे प्रदूषण/गंदगी न फैले। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित होर्डिंग मुख्य-मुख्य स्थान पर स्थापित कराये जिससे आमजन में जागरूकता आए और वह भी कार्यक्रम में अपना योगदान और अधिक सहभागिता करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें