औरैया 13 दिसम्बर 24-आज पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के निर्देशन में जनपद औरैया में शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जुम्मा की नमाज पर मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था ड्यूटी चैकिंग व निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पूर्ण रूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए शांति व्यवस्था और सुरक्षा का एहसास कराते हुए, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।