औरैया 29 दिसंबर 23-सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स औरैया द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार को सेंट फ्रांसिस एकेडमी स्कूल के ग्राउंड में हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर के विद्यालय प्रधानाचार्य फादर एंटोनी चाको द्वारा हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले सभी आई हुई टीमों का स्वागत विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट के दौरान विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बच्चों का परिचय करते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
जनपद में संचालित 18 सी०बी०एस०ई० विद्यालयों में से 7 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। वहीं फाइनल मैच सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिबियापुर एनटीपीसी और सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर औरैया स्कूल के बीच हुआ। वही सेंट जोसेफ ने 9 विकेट के साथ 10 ओवर में 46 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। वही सेंट फ्रांसिस अकादमी ने 7 विकेट के साथ 70 रन बनाकर विजय हासिल की। सेंट फ्रांसिस परिवार का कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला बच्चा उत्कर्ष सिंह को बेस्ट स्कोर का अवार्ड मिला वही बेस्ट कीपर का अवार्ड आयुष सिंह को मिला। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में औरैया सहोदया कंपलेक्स के सचिव सौरभ कश्यप (प्रधानाचार्य पीबीआरपी दिबियापुर औरैया) का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर एंटोनी चाको, उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीता मैरी, विद्यालय पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल, खेलकूद अध्यापक राजीव सक्सेना, सोनिया, प्रशांत, स्टेवी, टोनी आदि अध्यापकों ने सभी आई हुई टीमों व विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया।