ज्वैलर्स के यहां चोरी-माल सहित 3 गिरफ्त में 

4

औरैया 02 फरवरी 24-बेला पुलिस व सर्विलांस टीम औरैया ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम मलोसी में ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को चोरी किये गये माल सहित मय एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.01.2024 को शिकायतकर्ता गोपाल सोनी पुत्र श्री कैलाश चन्द्र सोनी निवासी मल्हौसी थाना बेला जनपद औरैया ने थाना बेला में लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28/29.01.2024 की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर ज्वैलरी का सामान चोरी कर ले गये है। इस सूचना पर तत्काल थाना बेला पर मु.अ.सं.- 21/24  धारा 380/457 IPC पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की पता-रसी सुराग-रसी प्रारम्भ की गयी।
आज दिनांक- 02.02.2024 को थाना बेला व सर्विलांस टीम औरैया ने उक्त मुकदमें से संबंधित चोरों की सुराग-रसी में लगे ही हुए थे कि तभी मुखबिर ने सुचना दी कि ग्राम मल्हौसी ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की घटना में शामिल चोर चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अनेसो पुल की तरफ से बिधूना जाने के लिए पटना नहर पुल की तरफ जा रहे है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध मोटर साइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल में सवार 03 व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे टीम द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर समय करीब 10.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उनकी जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम जगत सिंह उर्फ सुनील दोहरे व दूसरे ने अपना नाम अशोक कुमार उर्फ छुन्नू दोहरे व तीसरे ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार समस्त निवासीगण ग्राम अनेसो थाना बेला जनपद औरैया बताया तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर सहित भियुक्तों से ग्राम मल्हौसी ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किया गया सामान सोने की नोज पिन चार अदद, चांदी की तीन अंगूठी, एक जोडी वडे बिछुआ, छोटा बिछुआ, चंदा एक जोडी मूल मुलइया, एक अदद मो.सा. हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस नं. UP79D3388 एंव अलग अलग टुकडो मे रौना आदि चांदी व सोने की टूटी फूटी कतरन एवं 02 ग्राम का पीतल का बॉंट, एक नीली नग, एक पैकेट तल्ली कान की, चन्द सिक्के बरामद हुए हैं। बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 28/29 जनवरी 2024 की रात्रि को हम तीनो ने मिलकर योजना बन्द ढंग से कस्बा मल्होसी स्थिति पूनम एण्ड रामबाबू ज्वेलर्स सराफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी, बीती रात को माल आपस में बाँटा और आज इसे बेचने के लिये बिधूना तरफ जा रहे थे। कि आपने पकड लिया जो माल हमसे बरामद हुआ है बस इतना ही माल नकबजनी से मिला था। अभियुक्त जगत उर्फ सुनील उपरोक्त से बरामद असलहा कारतूस के सम्बन्ध में बताया कि वह तमंचा कारतूस अपने बचाव के लिए रखता है। मो.सा. हीरो होन्डा स्पेलेन्डर प्लस नं UP79D3388 के प्रपत्र तलब किये गये तो नही दिखा सके।  मो.सा. को प्रथक से अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट में सीज किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें