औरैया 10 जनवरी 24-जनपद औरैया की थाना अजीतमल पुलिस ने आज नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महेन्द्र सिंह निषाद पुत्र प्रवेन्द्र निषाद निवासी ग्राम रजपुरा थाना अजीतमल जनपद औरैया को मय 1 देशी तमंचा 12 बोर व 1 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया।