तहसीलदार के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण

30

औरैया 06 फरवरी 24-अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम एमा सेगनपुर में देव स्थान के रास्ते पर अतिक्रमण कर व्यापर कर रहे दबंगों का तहसील दार के आदेश पर राजस्व टीम ने रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया।
सेगनपुर में देवस्थान को जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने अतिक्रमण कर अपनी झोपड़ी बना रखी है जिस पर वह दुकान चला रहे थे। प्रशासन ने कई बार कहने के बाद भी दबंग माफिया ने रास्ता खाली नहीं किया था। यह रास्ता देव स्थान काली मंदिर व युवक मंगल दल की सम्पर्क रास्ते से मिलती है। इस रास्ते पर दबंग लोगों द्वारा 10 वर्ष से कब्जा कर व्यापार करते चले आ रहे है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व लेखपाल से कई बार कहा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। रास्ते की गाटा संख्या 76 की रिकार्ड के आधार पर पैमाइश करवाने के बाद भी रास्ता नहीं खुला। प्रार्थी तेज सिंह की शिकायत पर तहसीलदार जितेश वर्मा ने टीम को भेजकर आज दोपहर में कब्जा खाली करा दिया है। आज राजस्व की टीम ने दोबारा नाप कर रास्ते को खाली करा दिया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि रास्ता खाली हो गया है जल्द उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोग देव स्थान पर पूजा अर्चना करने आसानी से जा सकते हैं।अजीतमल से दीपक अवस्थी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें