तीन सबसे बड़ी गौशालाओं में बायोगैस प्लांट किए स्थापित 

20

औरैया 06 जनवरी 24-भारत सरकार ने देशभर में एसबीएम फेस 2 के अन्तर्गत पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए 10 डीएम के चयन पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्टर संवाद कार्यक्रम में जनपद के अंतर्गत कराए गए कार्यों के संबंध में अवगत कराया है कि जनपद के सभी ग्राम ओडीएफ प्लस की Aspiring श्रेणी में घोषित है, जिनमें से 44 ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया गया है एवं जनपद के समस्त ग्रामों में गीले एवं सूखे कूड़े को डोर टू डोर एकत्रित कर समुचित निपटारा किया जा रहा है, यहां की तीन सबसे बड़ी गौशाला में बायोगैस प्लांट स्थापित किए गए हैं जो कि प्रदेश का पहला पावर जनरेशन प्लांट के रूप में विकसित हुआ है और इसे स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहा है, समूह द्वारा बायोगैस प्लांट से निकलने वाली स्लरी से खाद, मूर्ति एवं दीपक आदि बनाए जाते हैं जो कि ग्राम पंचायत की एक आय का स्रोत का माध्यम भी है।
जनपद के तीन छोटी ग्राम पंचायत बूढादाना, कोठीपुर एवं असजना को सर्वप्रथम मॉडल के रूप में विकसित किया गया है और यह ग्राम पंचायतें वर्ष 2023-24 में माननीय मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु पुरस्कृत हुई है जो कि अन्य ग्राम पंचायत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है यहां की मॉडल ग्राम पंचायत बूढादाना में डक फार्मिंग की टेक्निक को अपनाकर कम बजट में ग्रे वाटर का शुद्धिकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे पंचायत एवं तालाब की सुंदरता भी बढ़ रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें