औरैया 09 अक्टूबर 24-जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में नवरात्रि के त्योहार के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित तथा मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान परिहार टोला आलू मंडी औरैया स्थित गुंजन किराना स्टोर से कार्तिक ब्रांड का घी का नमूना एवं शिव प्रोविजन स्टोर से दाऊजी सुप्रीम कुकिंग मीडियम तथा ताजपुर बिधूना स्थित गौ अमृत फूड्स प्रा.लि. डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह एवं विजय कुमार श्रीवास उपस्थित रहे।