दुर्घटनाओं पर अंकुश-यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु एलईडी वैन रवाना

7
औरैया 16 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने 15 जनवरी  से 14 फरवरी 2024 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाते हुए होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानकारी दिए जाने हेतु ककोर स्थित कलेक्ट्रेट से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को यह अवगत कराने का प्रयास किया गया है कि वाहन चलाने, सड़क के इधर से उधर जाने सहित वाहनों को चलते समय वाहनों से उतरने/चढ़ने के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे दुर्घटना से स्वयं भी बचें और दूसरे भी सुरक्षित सफर कर सकें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सही तरीके से करने पर दुर्घटना को रोका जा सकता है और सुरक्षित रहकर आवागमन सुलभ बनाया जा सकता है इसलिए इसको सभी को अपनाना चाहिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें