दैवीय आपदाओं से बचाव हेतु जन-जागरूकता प्रशिक्षण 8 जनवरी से 19 जनवरी तक

30

औरैया 07 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औरैया द्वारा भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर ग्राम पंचायतों व स्कूल/डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं से बचाव हेतु दिनांक 08 जनवरी से 19 जनवरी तक जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम, तिलक महाविद्यालय औरैया, विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर, तहसील परिसर अजीतमल, पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना, में आयोजित किया जायेगा।
जिला आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया कि 10 मास्टर ट्रेनरों द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों, डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्पदंश, अतिवृष्टि, शीतलहर इत्यादि आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायगी । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औरैया द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार 50-50 के बैच में प्राथमिक विद्यालयों / माध्यमिक विद्यालयों / डिग्री कॉलेज के अध्यापक/ ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव / लेखपाल / कानूनगो इस प्रकार कुल 1900 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह सभी 1900  कार्मिक जनपद के प्रत्येक विद्यालय व ग्राम पंचायतों में विभिन्न दैवीय आपदाओं से सम्बन्धित जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर प्रशिक्षण प्रदान करेगें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें