दो शातिर चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने व बेचने वाले एक को किया गिरफ्तार

19

औरैया 26 अप्रैल 24-जनपद की अजीतमल थाना पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी का कीमत का लगभग 4,50,000/- रू. पूरा माल बरामद कर लिया। इस मामले में चोरी का माल खरीदने व बेचने वाले एक और मुल्जिम को गिरफ्तार किया है, विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.04.2024 वादी मुकदमा हरिओम पाण्डेय पुत्र शिवकुमार निवासी आर्यनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया के घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने व चाँदी के सामान की चोरी कर लेने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.स. 198/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ.नि. उदय प्रकाश के सुपुर्द हुई, अजीतमल पुलिस द्वारा घटना के संबंध में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर रात्रि गस्त/भ्रमण के दौरान दिनांक 26.04.2024 को समय करीब 04:30 बजे अभियुक्तगण सौरभ उर्फ रिक्की मिश्रा व अमरदीप उर्फ नीशू पाण्डेय को त्रिवेदी गेस्ट हाउस से 300 मीटर अटसू के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से संबंधित सोने चाँदी के जेवरात कीमत कुल 4 लाख 50,000 रुपये, (चार अदद चूड़ियां पीली धातु, एक अदद हार पीली धातु, दो अदद लेडीज अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, तीन अदद नाक की बाली पीली धातु, एक जोड़ी बड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी छोटी पायल सफेद धातु, दो अदद चूड़ियों के बेचने से प्राप्त धनराशि 29000 रू.) बरामद कर अजीतमल पुलिस द्वारा अन्दर 24 घण्टे घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार परमु.अ.स. 198/24 धारा 380 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुये तथा प्रकाश में आये अभियुक्त राममोहन पुत्र नन्दकिशोर वर्मा द्वारा चोरी का माल खरीदे गये व बरामदगी के आधार पर धारा 411/413 IPC  की बढोत्तरी गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर सौरभ उर्फ रिक्की व अमरदीप उर्फ नीशू पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने हरिओम पाण्डेय के साथ शराब पी थी। फिर हमें पता चला कि हरिओम पाण्डेय की पत्नी अपने मायके गयी है तो हम तीनों लोग हरिओम पाण्डेय की पत्नी को लेने उसके मायके गये जहाँ पर उसने आने से मना कर दिया फिर हम दोनों हरिओम पाण्डेय के घर गये जब हरिओम पाण्डेय सो गया तो हम दोनों ने उसके घर से सामान चोरी कर लिया जिसको बेचने के लिये सुनार राममोहन के पास ले गये मिले माल से हम दोनो ने दो चूडियाँ सुनार राममोहन पुत्र नंदकिशोर वर्मा निवासी विद्यानगर बाबरपुर भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना अजीतमल जनपद औरैया (सुनार, चोरी का माल खरीदने व बेचने वाला) को बेच दी जिससे हमें 29,000/- प्राप्त हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें