धन्वंतरि जयंती पर निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

4
औरैया 26 अक्टूबर 24-आयुष मंत्रालय भारत सरकार वर्ष 2016 से हर साल धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेदिक दिवस मनाता है आयुर्वेद चिकित्सा की प्राचीन पद्धति है इस वर्ष आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। इसमें आम जनमानस को आयुर्वेद की विद्या एवं योग से जोड़ने के उद्देश्य से  दिबियापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में आयुर्वेद उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक आयुर्वेद जागरुकता निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ० अमित यादव ने छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद की उपयोगिता एवं उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। भृत्य अहसान अली ने औषधियों के वितरण में सहयोग प्रदान किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत नवम आयुर्वेद दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। योग वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ व योग सहायक उत्कर्ष सिंह ने आयुर्वेदानुसार स्वास्थ्य रक्षक आरोग्य सूत्र व रोगानुसार योगासन प्राणायाम के बारे में बताया। डॉ. आरती शर्मा एवं निशा मिश्रा ने आयुर्वेद के चिकित्सा शिविर के आयोजन किये एवं डॉ. राजेश कटियार व भव भूषण ने लोगों को आयुर्वेदिक औषिधियों के बारे में बताया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें