औरैया 01 अप्रैल 24-उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के सख्त होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले उसका क्या परिणाम होगा उस पर क्या कार्यवाही हो सकती है, इस बात की अपराधियों को परवाह ही नहीं होती तभी तो औरैया शहर में दिन दहाड़े शनिवार 29 मार्च को एक बदमाश ने एक नाबालिग छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया, तब छात्रा चिल्लाने लगी तो मौके देखकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया, लेकिन यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, बदमाश ने इस घटना को उस वक्त अंजाम देने का प्रयास किया, जब छात्रा स्कूल से अपने घर जा रही थी, आज सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है, पुलिस द्वारा मु.अ.स. 171/24 धारा 354 भादवि व 9M/10 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद से सम्बन्धित अभियुक्त सोम शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी पिन्डारथू थाना सिकंदरा जिला कानपुर देहात उम्र करीब 32 वर्ष को दयालपुर ओवर ब्रिज पुल के नीचे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यू.पी. 77 एजे 0677 को बरामद कर लिया गया है।