औरैया 11 मार्च 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की जनपद स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ समिति की बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य को तेजी के साथ कराया जाये साथ ही जल निकासी आदि का कार्य भी कार्य योजना के अनुरूप किया जाए जिससे संचालन के पश्चात जल निकासी आदि की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये। समीक्षा के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा द्वारा कार्यों के संबंध पर्याप्त व सही जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये जिससे कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी शेष कार्य के लिए भूमि/ बजट आदि की आवश्यकता है तो व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो और उसका लाभ जरूरतमंदों को मिलना प्रारंभ हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी प्रकार की शिकायत दृष्टिगत होगी तो कार्यदायी संस्था के साथ-साथ अन्य संबंधित की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी /ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।