नेता जी बोस की जयंती पर जिले में बनेगी 101 किलोमीटर की मानव श्रृंखला

15

औरैया 21 जनवरी 24-जिला सड़क सुरक्षा समिति जनपद औरैया के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरुकता अभियान के रूप में मानव श्रृंखला बनाने की ऐतिहासिक कोशिश की जा रही है जिसमे आप सभी से सहयोग अपेक्षित है, इस मानव श्रंखला में जनपद औरैया के समस्त अधिकारीगण / अध्यापक / अनु./ शिक्षा मित्र.(माध्यमिक / बेसिक) / कर्मचारी / स्वयंसेवी संस्थाएं / सामाजिक संगठन / एन.एस.एस./ एन.सी.सी./ स्काउट गाइड / जनपद के सम्मानित सभी आम नागरिक गण भी अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, दिनांक-23.01.2024 दिन मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के नेतृत्व में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मानव श्रृंखला के ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23/01/2024 को प्रातः 11:00 बजे नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक औरैया से प्रारंभ होकर ककोर मुख्यालय कलेक्ट्रेट विकास भवन होते हुए फफूंद चौराहा फफूंद से एक शाखा अछल्दा,बिधूना, ऐरवा कटरा होते हुए उमरैन तक तथा फफूंद से दूसरी शाखा मुरादगंज नेशनल हाईवे होते हुए सुभाष चौराहा औरैया तक श्रंखला बनेगी। 101 किलोमीटर के नियत रूट चार्ट पर बनने वाली मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने के संबंध में कल दिनांक 21/01/2023 दिन रविवार को सायं 4.00 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन एवं मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि, प्राचार्य डायट अजीतमल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जनपद के समस्त अधिकारी गणों की आतिथ्य में एक महत्वपूर्ण यू ट्यूब सेशन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे उपरोक्त वर्णित सम्मानित सभीजन निम्न यू ट्यूब लिंक
https://youtube.com/@nipunbharatmissiondistrict9357?si=LWj8mhQvMJzwmHNN
ज्वाइन कर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के अमृत वाणी से लाभान्वित हों।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें