पंचायती राज विभाग के 12 नव चयनित ग्राम पंचायत अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र 

9

औरैया 24 अक्टूबर 24-मिशन रोजगार अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित पंचायती राज विभाग के 12 नव चयनित ग्राम पंचायत अभ्यर्थियों को मा. विधायका सदर श्रीमती गुड़िया कठेरिया,जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
नवचयनितों को संबोधित करते हुए मा. विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है, उसी का परिणाम है आज युवा निष्पक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगातार सेवाओं में आ रहे है। उन्होंने नव चयनितों को बधाई देते हुए कहा कि आपका पद महत्वपूर्ण है, ग्राम स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आप पर है, यदि आपके द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जायेगा तो हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि आप प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी ने भी नव चयनितों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत राज अधिकरी , नवचयनित अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें