पर्यावरण को संतुलित बनाने में वृक्षों की मुख्य भूमिका-जिलाधिकारी

17

औरैया 15 मार्च 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाने में वृक्षों की मुख्य भूमिका है इसके लिए आधिकाधिक वृक्षारोपण किया जाए जिससे आने वाले समय में सभी को स्वच्छ वातावरण /शुद्ध हवा मिल सके और सभी लोग स्वस्थ जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि जब वातावरण शुद्ध होगा तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा और आमजन बीमारियों से बच सकेगा। उन्होंने कहा कि इसमें हम सभी की भागीदारी अहम है तभी इसको जन आंदोलन का रूप देकर कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण करने में सफल होंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर आपसी समन्वय  के साथ कार्य करें जिससे वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जितना आवश्यक वृक्षारोपण है उससे अधिक आवश्यकता है रोपित पौधों को बचाना, इसलिए यह भी कार्ययोजना में जोड़े कि रोपण के पश्चात उसके बचाव व नष्ट पौधों को पुनः रोपित करना। उन्होंने कहा कि पौध रोपण के लिए गढ्ढा खुदाई का कार्य समय से करते हुए स्थान सहित संख्या की फीडिंग करें। पूर्व में गड्ढा खुदाई से मिट्टी के कीटाणु जो पौधों को नष्ट करते हैं वह  नष्ट हो जाते हैं इसलिए गड्ढा पौधारोपण के पहले खोद दिए जायें। उन्होंने कहा कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आवश्यकतानुसार पौध उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में गंदगी न होने दें और कूड़ा आदि का उठान समय से काराये। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसके संबंध में आमजन में जागरूकता लायी जाये की गंदगी न करें और निर्धारित स्थान पर कूड़ा डाला जाये जिससे उसे समय-समय पर उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक आदि के प्रयोग को रोकने के लिए भी लोगों में जागरूकता लाने के लिए आवश्यक कदम उठायें।
जिला गंगा संरक्षण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि यमुना शेरगढ़ घाट सहित तालाबों आदि का नियमानुसार सौंदर्यीकरण कराया जाये जिससे वह आकर्षक दिखे लोगों में आकर्षण बढ़े और वहां आमजन घूमने/ देखने के लिए जाये और उनको शुद्ध/ स्वच्छ हवा/ वातावरण मिलें। उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण के उपरांत जब वह स्थल दर्शनीय स्थल होगा तो आमजन में वहां जाने का रुझान बढ़ेगा और वह क्षेत्र भी विकसित हो सकेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला  वनाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अभिषेक यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत लेखराज , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें