औरैया 23 फरवरी 24-पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती चारू निगम द्वारा आज दिनांक 23.02.2024 को थाना बेला का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के अभिलेखों,चुनाव रजिस्टर, शस्त्रागार, मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखों व कम्प्यूटर कार्यालय का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया कमी पाए जाने पर पूर्ण करने हेतु व थाने में लावारिस/कण्डम खडे वाहनों का निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया इस दौरान थाना बेला में प्रभारी निरीक्षक व अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।