पुलिस अधीक्षक ने किया साइबर क्राइम व महिला थाने का आकस्मिक निरीक्षण

7

औरैया 22 अक्टूबर 24-पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर. शंकर द्वारा आज ककोर स्थित साइबर क्राइम व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा साइबर थाने के कार्यालय व महिला थाने के मालखाना(शस्त्रागार), सीसीटीएनएस कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे, बैरक, किड्स जोन, सरकारी दस्तावेज/रजिस्टरों तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा महिला थानों के जनसुनवाई रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों के विभिन्न अभिलेखों व कार्य लेख कार्यालय का निरीक्षण तथा शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहों की देखरेख व साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी साइबर थाना व थानाध्यक्ष महिला थाना सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें