औरैया 12 जनवरी 24-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा आज दिनांक 12.01.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं आगामी गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास कराया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने हेतु परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया तथा डायल 112 की गाड़ियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन्स भरत पासवान अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।