पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी 3 साथियों समेत गिरफ्त में    

47

औरैया 11 मार्च 24-औरैया जनपद की थाना दिबियापुर पुलिस/एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया की संयुक्त रुप से बड़ी कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में रु. 25,000 का इनामिया को गिरफ्तार कर लिया, इस मुठभेड में 1 अभियुक्त घायल सम्मत 3 अन्य साथी गिरफ्तार किये गए हैं, विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान मय थाना दिबियापुर पुलिस टीम व एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया द्वारा दिनांक 10/11.03.2024 की रात्रि को थाना दिबियापुर क्षेत्रान्तर्गत प्लास्टिक सिटी रोड स्थित ब्रह्मदेव मंदिर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान कंचौसी नहर रोड की तरफ से दो मोटर साइकिलों पर सवार कुछ लोगों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार युवकों ने मोटर साइकिलों को भगाया पुलिस टीम द्वारा युवकों का पीछा करते हुए आवश्यक घेराबंदी कर आत्मसमर्पण के लिए कहा गया जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक  फायर किये गये पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए प्लास्टिक सीटी स्थित पानी की टंकी के पास आत्मरक्षार्थ जवाब में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा अन्य 3 बदमाशों द्वारा आत्मसमर्पण कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 04.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गये अभियुक्तगणों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो घायल बदमाश द्वारा जिसके दाहिने हाथ से एक अदद तमंचा व पैंट की जेब से 02 जिन्दा कातूस 315 बोर तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसने अपने नाम श्यामबाबू उर्फ श्यामा पुत्र देवसिंह निवासी अजब का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया (रु0 25,000 का इनामिया अभियुक्त) बताया। दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी नधौवा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात जिसके पास से एक अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन बरामद हुए तीसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र रामबाबू निवासी विजयी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया के पास से 01 तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, चौथे अभियुक्त द्वारा अपना नाम अंशु पुत्र राजपाल सिंह निवासी अजमतपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त श्यामबाबू उर्फ श्यामा को तत्काल पुलिस द्वारा उपचार हेतु CHC हास्पिटल रवाना किया गया।
बरामदगी व पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के आधार पर थाना दिबियापुर परमु.अ.सं. 168/24 धारा 307 भादवि बनाम उपरोक्त 04 अभियुक्तगण,मु.अ.सं. 169/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम श्यामबाबू उर्फ श्यामा 2.मु.अ.सं. 170/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम धर्मेन्द्र .3मु.अ.सं. 171/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम शिवम 4.मु.अ.सं. 172/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अंशू पंजीकृत कर बरामद दोनो मोटर साइकिलों को कागज उपलब्ध न कराने पर धारा 207 मो0वा0अधि0 के तहत सीज करने की कार्यवाही की गयी अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग गैंग बनाकर नाजायज असलहों से फायरिंग करके लोगों में भय व्याप्त करके लूट व रंगदारी की वसूली करते है। घायल अभियुक्त श्यामा द्वारा बताया गया मेरे पास से बरामद तमंचा वही है जिससे ग्राम चमरौहा में दीपक पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। आज भी हम लोग लूट की घटना करने के उद्देश्य से जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें