प्रोजेक्ट अलंकार योजना-विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास संपन्न 

10

औरैया 03 मार्च 24-माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अतिरिक्त के कक्ष, पेयजल, बालक /बालिकाओं के शौचालय, पुस्तकालय कक्ष, मल्टीपरपज हाल आदि का शिलान्यास एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया। उक्त के उपरांत प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत चयनित जनपद के 11 राजकीय विद्यालय एवं एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास जिलाधिकारी नेहा प्रकाश,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्रपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, प्रधानाचार्य कमलेश पांडे सहित समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें