औरैया 23 मार्च 24-जनपद के फफूंद कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र व छात्राओं और शिक्षकों ने खूब होली खेली। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अबीर गुलाल और फूलों से रंगों के त्योहार का आगाज किया। छात्रों के हाथों को रंग कर, मटकी पेंटिंग,फेस पेंटिंग और अलग-अलग तरीके के मास्क और कलरफुल स्लोगन लिखकर होली का त्योहार खास रूप से मनाया। शनिवार को एक्सिस पब्लिक स्कूल में होली के त्योहार को स्कूली बच्चों ने खूब धूमधाम से मनाया । बच्चों ने बढ़ चढ़कर त्योहार का आनंद लिया और शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। होली महोत्सव के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को होलिका दहन का महत्व बताया और उन्हें त्योहार की बधाइयां दीं। स्कूल की तरफ से ही होली कार्यक्रम का संचालन किया गया था। बच्चों ने शिक्षकों को अपने हाथों से अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन दीपक दीक्षित ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस दौरान बच्चों को नकली रंगों के साथ होली न खेलने की सलाह भी दी। रंग गुलाल लगाकर शिक्षकों ने बच्चों को आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया। स्कूलों में होली से पहले रंग-बिरंगे रंगों से रंगे छात्र दिखाई दिए इन बच्चों ने स्कूल में जमकर होली खेली। बच्चों ने स्कूल में मनाए गए होली के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढ़ी जी ने बताया कि हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रहलाद बच गये। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है।होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव माना जाता है। यह त्यौहार उर्वरता, रंग और प्रेम के उत्सव का भी प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी जी एवं कोर्डिनेटर तान्या, करन,सत्येंद्र, पूजा आदि समस्त अध्यापक उपस्थित रहे l