Jऔरैया 08 जनवरी 24-ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक को सकुशल अपनो से मिलाया ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 07.01.2024 को थानाक्षेत्र दिबियापुर के चौकी बबीना के ग्राम दहगाँव में एक बच्चा मिला था। जिसकी उम्र लगभग 9 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा गूँगा है। जिसके परिवार जन की काफी खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चा ग्राम असवी थाना मंगलपुर का लग रहा है बच्चा गर्म कपड़े नहीं पहने था, जिसे गर्म कपडे पहना कर उसके परिवारजनों को तलाश किया गया। बच्चे की माँ आरती देवी व पिता शिव मंगल सिंह को खोजा गया ।जिनके द्वारा बताया गया की बच्चे का नाम अवधेश पुत्र शिव मंगल निवासी ग्राम असवी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात है, जो कल से घर से गायब हो गया था। बच्चे के माता पिता बच्चे को देख कर काफी प्रसन्न हुए बच्चे को सकुशल उनके परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया।