बाल दिवस-जिलाधिकारी ने बच्चों की दुकानों से की खरीदारी-दिए उपहार  

6
औरैया 14 नवम्बर 24-बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट) तुर्कीपुर में पहुंचकर बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा उन्हें चॉकलेट व बिस्किट वितरित किया। इसके साथ ही उपस्थित शिक्षकों  से बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ाने को कहा, तथा विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों से खरीददारी भी की। इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापिकाएं सहित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें