बाल दिवस पर बच्चों को दिए तोहफे-चेहरों पर आई मुस्कान

34

औरैया 14 नवंबर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत वर्षों की भांति बाल दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को  दोपहर 12:30 बजे समिति के पंजीकृत कार्यालय रूहाई मोहाल, औरैया में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया, आयोजन के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष 14 नवंबर को संपूर्ण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नेहरू जी को बच्चों से अपार स्नेह था, बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे, खास तौर पर यह दिन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान व उनके सम्मान के रूप में मनाया जाता है, नेहरू जी जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए समर्पित रही, उन्होंने युवाओं के विकास, रोजगार व उनको आगे बढ़ाने के लिए कई तकनीकी शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की, जबकि देश को आधुनिक बनाने में नेहरू जी की अहम भूमिका रही, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इनके भविष्य निर्माण के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। समिति द्वारा बाल दिवस पर चाचा नेहरू जी की जयंती के अंतर्गत बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, कुरकुरे व पाठ्य सामग्री आदि का वितरण किया गया किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से “सखी ग्रुप” की संरक्षक बबिता गुप्ता, आरती अग्रवाल, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, लकी, मुस्कान, माही, गुंजन, अंकुर, शिक्षक रोहित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें